UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi 2025: Pdf & Exam Pattern

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम जानेंगे UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus 2025 and Exam Pattern के बारे में, इसके साथ ही हम UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi PDF भी आपको प्रदान करने वाले हैं। उम्मीदवार को UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus Pdf में कोई संशय हो तो आप की आधिकारिक वेबसाईट पर चेक कर सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus and Exam Pattern In Hindi

यहां पर हम आपको UPPSC Staff Nurse Unani syllabus and Exam Pattern के बारे में बताएंगे, जो परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।

इस भर्ती परीक्षा में 2 पेपर होते हैं Prelim और Mains। इस लेख में हम आपको दोनों पेपर के syllabus और Exam Patter के बारे में बताने जा रहे हैं।

UPPSC Staff Nurse Unani Exam Pattern 2025

Preliminary Examination (Objective – CBT)

विषयप्रश्न संख्यासमयकुल अंक
सामान्य ज्ञान3015
सामान्य हिंदी2010
मुख्य विषय – नर्सिंग12060
कुल1702 घंटे (120 मिनट)85

नोट:

  • ध्यान रहे यूपीपीएससी स्टाफ नर्स की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। Prelim और Mains
  • यह परीक्षा CBT पर आयोजित की जाती हैं।
  • इस परीक्षा में 170 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 85 अंक के होते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए इसमें 0.5 अंक निर्धारित है।
  • और इस परीक्षा में 1/2 यानि 0.5 की Negative Marking होती हैं।
  • इस परीक्षा के पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय मिलता हैं।
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Main Examination (Descriptive)

भागप्रश्न संख्याअंक
Part A5 प्रश्न × 5 अंक (प्रत्येक ~125 शब्द)25
Part B4 विषय का चयन (6 में से), 4 × 15 अंक (~300 शब्द प्रति प्रश्न)60
कुल85
समय3 घंटे
  • ध्यान रहे यूपीपीएससी स्टाफ नर्स की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। Prelim और Mains
  • ऊपर Mains (2nd पेपर) की जानकारी दी गई हैं।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन OMR शीट पर आयोजित की जाती हैं।
  • Mains: इस परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न, लेखन क्षमता एवं विषय वस्तु की समझ पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कुल 85 अंक की होती हैं।
  • इस परीक्षा के पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय मिलता हैं।

UPPSC Staff Nurse Unani Selection Process In Hindi

कैंडिडेट का  यूपीपीएससी स्टाफ नर्स के पद पर यूपीपीएससी में चयन मुख्य रूप से चार चरणों में पूरा होता है:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – 85 अंक
  • मुख्य परीक्षा (Mains) – 85 अंक
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi 2025

अभी तक हमने आपको UPPSC Staff Nurse Unani के सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आप UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi and Exam Pattern 2025 को समझ चुके होंगे। अब हम आपको UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi 2025 के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

UPPSC Staff Nurse Unani Prlims Syllabus In Hindi

इस भर्ती परीक्षा में 3 विषय होते हैं जहां से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य हिंदी
  • मुख्य विषय – नर्सिंग

UPPSC Staff Nurse Unani Prlims Syllabus – सामान्य ज्ञान

  • भारत का इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन
  • सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से भारतीय इतिहास
  • आधुनिक भारत की प्रमुख घटना
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारत का प्राकृतिक भूगोल: नदियाँ, पर्वत, क्षेत्र, जलवायु आदि
  • विश्व भूगोल: महाद्वीप, महासागर, पर्यावरणीय विशेषताएँ आदि
  • केन्द्र-राज्य संरचना
  • शासन व्यवस्था
  • स्थानीय शासन (पंचायती राज) 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास
  • आय योजनाएँ, आर्थिक सुधार, सांस्कृतिक पहलु और योजनाएं 
  • प्रमुख फसलें और कृषि की अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रश्न
  • MSP, जल संचयन, फसल चक्र और खाद्य सुरक्षा पर आधारित प्रश्न
  • आंतरिक सुरक्षा और चुनौतियाँ
  • आतंकवाद, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद से संबंधित प्रश्न
  • यूपी का भूगोल: नदियाँ (गंगा, यमुना), जिले, प्राकृतिक संसाधन आदि
  • यूपी राज्य की अर्थव्यवस्था, सरकारी योजनाएं और कृषि योजनाएँ पर आधारित प्रश्न
  • यूपी की सांस्कृतिक विरासत, मेले, जनजाति आदि पर आधारित प्रश्न
UPPSC Staff Nurse unani syllabus in hindi and exam pattern

UPPSC Staff Nurse Unani Prlims Syllabus – सामान्य हिंदी

  • हिंदी वर्णमाला, मात्रा, स्वर व्यंजन आदि
  • विभक्ति चिह्नों का प्रयोग
  • वाक्य संरचना
  • वाक्य में शुद्ध हिन्दी
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • तत्सम व तद्भव शब्द एवं देशज/विदेशी शब्द भण्डार
  • शब्दों में उपसर्ग–प्रत्यय का पता लगाना
  • अनेकार्थी शब्द
  • समास
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सन्धि-विच्छेद करना
  • वाक्यों को शुद्ध करना
  • वाक्यों में त्रुटि को पहचान करना
  • कारक चिन्हों को पहचानना
  • विशेषण–क्रिया विशेषण

UPPSC Staff Nurse Unani Prlims Syllabus – मुख्य विषय – नर्सिंग

  • Sense Organs की संरचना एवं कार्य
  • Skeletal
  • Muscular
  • नर्सिंग प्रक्रिया एवं केयर प्लानिंग
  • मरीज का दाखिला‑डिस्चार्ज यदि के बारे जानकारी
  • Respiratory
  • Asthma
  • Tuberculosis
  • ARDS आदि
  • Anesthesia प्रकार और नर्स की भूमिका
  • प्राथमिक चिकित्सा की मूल अवधारणाएँ एवं नियम
  • आपातकालीन स्थितियों जैसे: आग, भूकंप, दुर्घटना, जहर, डूबना
  • Best Book For UPPSC Staff Nuring Bharti 2025
  • इस टॉपिक से परीक्षा में सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं जिनकी आपको जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके सम्पूर्ण सिलेबस के लिए बेस्ट बुक Arihant Publication की UPPSC Staff Nurse Bharti Pariksha के नाम से आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी।
  • क्यों उपयोगी: स्टेटिक जीके + नर्सिंग ज्ञान दोनों को ये बुक अच्छे से कवर करता है, इसके साथ ही इसमें सम्पूर्ण सिलेबस, चैप्टर वाइज थ्योरी + MCQs प्रश्न भी हैं।

UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus PDF In Hindi

नीचे UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus PDF In Hindi का लिंक दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi PDF को डाउनलोड कर सकते है। इस पीडीएफ में यूपीपीएससी स्टाफ नर्स यूनानी परीक्षा 2025 का पूरा सिलेबस सरल भाषा में समझाया गया है, जिससे आपको परीक्षा की सही तैयारी करने में मदद मिलेगी।

UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus PDF In Hindi
OFFICIAL WEBSITE

निष्कर्ष –

इस आर्टिकल में हमने आपको UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus और उसके Exam Pattern के बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आपको UPPSC Staff Nurse Unani Syllabus In Hindi 2025 pdf, यूपीपीएससी स्टाफ नर्स यूनानी सिलेबस पीडीएफ इन हिंदी समझ में आया होगा।

यदि आपको दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है और यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई समस्या हो तो आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है। हम निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

Follow on Social Media
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment